PRAYER SONG LYRICS
ऐ मालिक तेरे बन्दे हम
ऐसे हों हमारे करम
नेकी पर चलें और बडी से टलें
ताकि हँसते हुए निकले दम
ये अँधेरा घना छा रहा , तेरा इंसान घबरा रहा
हो रहा बेखबर , कुछ न आता नजर
सुख का सूरज छुपा जा रहा
है तेरी रौशनी में जो दम
तू अमावस को कर दे पूनम
नेकी पर चलें और बडी से टलें
ताकि हँसते हुए निकले दम
ऐ मालिक तेरे बन्दे हम। .........
जब जुल्मों का हो सामना , तब तू ही हमेँ थामना
वो बुराई करे हम भलाई करे
नहीं बदले की हो कामना
बढ़ उठे प्यार का हर कदम और मिटे बैर का ये भरम
नेकी पर चलें और बडी से टलें
ताकि हँसते हुए निकले दम
ऐ मालिक तेरे बन्दे हम। .........
बड़ा कमजोर है आदमी , अभी लाखों हैं इसमें कमी
पर तू जो खड़ा, है दयालु बड़ा
तेरी किरपा से धरती थमी
दिया तूने हमें जब जनम
तू ही झेलेगा हम सबके गम
नेकी पर चलें और बडी से टलें
ताकि हँसते हुए निकले दम
ऐ मालिक तेरे बन्दे हम। .........
इतनी शक्ति हमें देना दाता
मनका विश्वाश कमजोर हो ना
हम चलें नेक रस्ते पे हमसे
भूलकर कोई भूल हो ना
इतनी शक्ति हमें देना दाता।
मनका विश्वाश कमजोर हो ना
हर तरफ जुल्म है बेबसी है
सहमा सहमा सा आदमी है
पाप का बोझ बढ़ता ही जाये
जाने कैसे ये धरती थमी है
बोझ ममता का तू ये उठा ले
तेरी रचना का ये अंत हो ना
हम चलें नेक रस्ते पे हमसे
भूलकर कोई भूल हो ना
इतनी शक्ति हमें देना दाता।
मनका विश्वाश कमजोर हो ना।
दूर अज्ञान के हों अंधेरे
तू हमें ज्ञान की रौशनी दे
हर बुराई से बचके रहें हम
जितनी भी दे भली जिंदगी दे
बैर हो ना किसी का किसी से
भावना मन में बदले की हो ना
हम चलें नेक रस्ते पे हमसे
भूलकर कोई भूल हो ना
इतनी शक्ति हमें देना दाता।
मनका विश्वाश कमजोर हो ना।
हम न सोचें हमें क्या मिला है
हम ये सोचें क्या किया है अर्पण
फूल खुशियों के बाटें सभी को
सबका जीवन ही बन जाये मधुबन
ओ अपनी करुणा को जल तू बहा के
करदे पावन हर एक मन का कोना
हम चलें नेक रस्ते पे हमसे
भूलकर कोई भूल हो ना
इतनी शक्ति हमें देना दाता।
मनका विश्वाश कमजोर हो ना।
हम अंधेरें में हैं रौशनी दे
खो न दे खुद की ही दुश्मनी से
हम सजा पायें अपने किये की
मौत भी हो तो सह लें ख़ुशी से
कल जो गुजरा है फिरसे ना गुजरे
आनेवाला वो कल ऐसा हो ना
हम चलें नेक रस्ते पे हमसे
भूलकर कोई भूल हो ना
इतनी शक्ति हमें देना दाता।
मनका विश्वाश कमजोर हो ना।
tu pyar ka sagar hai song |
tu pyar ka sagar hai song |
तू प्यार का सागर है
तू प्यार का सागर है
तेरी इक बूँद के प्यासे हम
तेरी इक बूँद के प्यासे हम
लौटा जो दिया तुमने
चले जायेंगे जहाँ से हम
चले जायेंगे जहाँ से हम
तू प्यार का सागर है
तू प्यार का सागर है
तेरी इक बूँद के प्यासे हम
तेरी इक बूँद के प्यासे हम
तू प्यार का सागर है
घायल मन का पागल पंछी
उड़ने को बेकरार
उड़ने को बेकरार
पंख हैं कोमल आँख हैं धुँधली
जाना है सागर पार
जाना है सागर पार
अब तू ही इसे समझा
अब तू ही इसे समझा
राह भूले थे कहाँ से हम
राह भूले थे कहाँ से हम
तू प्यार का सागर है
तेरी इक बूँद के प्यासे हम
तेरी इक बूँद के प्यासे हम
तू प्यार का सागर है
इधर झूम के गाये ज़िन्दगी
उधर है मौत खड़ी
उधर है मौत खड़ी
कोई क्या जाने कहाँ है सीमा
उलझन आन पड़ी
उलझन आन पड़ी
कानों जरा कह दे
कानों जरा कह दे
कि आएं कौन दिशा से हम
कि आएं कौन दिशा से हम
तू प्यार का सागर है
तेरी इक बूँद के प्यासे हम
तेरी इक बूँद के प्यासे हम
तू प्यार का सागर है
तू प्यार का सागर है
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteThanks, I will try same.
DeleteThese evergreen and energetic song are my favorite.
ReplyDeleteI Ruchi
DeleteThanks
ReplyDelete